Vitiligo Support India (VSI) का प्रयास है कि सफेद दाग से प्रभावित व्यक्तियों को एक ऐसा मंच मिले, जहाँ वे अपने जीवनसाथी की तलाश आसानी से कर सकें। इसके तहत हम लड़के और लड़कियों को आपस में मिलवाने, उनका बायोडाटा साझा करने और उन्हें एक-दूसरे को समझने का अवसर देने में सहयोग करेंगे, ताकि वे समझदारी से अपने जीवनसाथी का चयन कर सकें और सुखद गृहस्थ जीवन की शुरुआत कर सकें।
डिस्क्लेमर: इस प्रक्रिया में Vitiligo Support India केवल सेतु का कार्य करेगा। किसी भी निर्णय, परिणाम या जिम्मेदारी की पूरी जवाबदेही दोनों पक्षों की होगी।